अँधेरे घरों को रोशन कर रहा है विद्युत विभाग

जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। अधीक्षण अभियंता विमल माचीवाल के निर्देशन में, अधिशाषी अभियंता सुरेश चंद गर्ग के निकटतम सुपरविजन में,सहायक अभियंता मनोहर सिंह यादव के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी विक्रम कुमार खींची की टीम, सहायक अभियंता कार्यालय की टीम, कनिष्ठ अभियंता मनोहरपुर राकेश कुमावत कनिष्ठ अभियंता चंदवाजी रणवीर सिंह यादव, कनिष्ठ अभियंता खोरा सुश्री अपूर्वा शर्मा की टीम दीपावली की तैयारियों में जुट चुकी है। इस टीम का उद्देश्य सदैव जनता को राहत पहुचाना है और राहत पहुचा भी रही है।
ढीले तारो को खींचा जा रहा है पेड़ो की टहनियों को कांटा जा रहा है फ़्यूजो के कार्बन को हटाकर नये फ़्यूज बांधे जा रहे है। 33/11 केवी सब स्टेशनों की मर्मत की जा रहीं है ग्रेडों की साफ सफाई की जारही है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने विद्युत उपभोक्ताओं से निवेदन किया है कि जिन्होंने समय पर बिल जमा नही करवाया है वो उपभोक्ता अविलम्ब बिल को जमा करवाए अन्यथा कनेक्शन को काट दिया जाएगा रोशन घर अंधेरे में तब्दील होने से पहले बिलो को जमा करवाए। उल्लेखनीय है कि एफआरटी की टीम भी अपनी सेवाएं निरन्तर दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *