स्लीपर बस में करंट दौड़ा : बाप-बेटी की मौत, छह मजदूर झुलसे

तीन गैस सिलेंडर फटे, बस जलकर कबाड़ में तब्दील
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टोडी में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। ईंट भट्‌टे पर मजदूरों को लेकर जा रही स्लीपर बस हाई टेंशन तारों की चपेट में आ गई। अचानक बस में करंट दौड़ गया, जिससे बस में सवार बाप-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।
करंट लगने के तुरंत बाद बस में आग लग गई और उसमें रखे तीन गैस सिलेंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फट गए। धमाकों से पूरी बस जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बस के आसपास खड़े लोग भी सहम गए।
मची तबाही
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से करीब 77 मजदूरों का दल स्लीपर बस में सवार होकर मनोहरपुर क्षेत्र के टोडी गांव स्थित ईंट भट्‌टे पर मजदूरी करने आ रहा था। ईंट भट्‌टे से लगभग 300 मीटर पहले बस की छत पर बंधी मोटरसाइकिल अचानक ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी हाई टेंशन लाइन से टकरा गई।
टकराते ही करंट पूरे बस में दौड़ गया और वायर टूटकर बस पर गिर गए। कुछ ही क्षणों में बस में आग भड़क उठी।
अफरा-तफरी मच गई
मजदूर जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद पड़े। कई लोग बस से निकल नहीं पाए, जिससे दर्दनाक हादसा हो गया।
प्रशासन और पुलिस में हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
संभागीय आयुक्त पूनम, जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी, आरटीओ जयपुर धर्मेंद्र चौधरी, शाहपुरा डीटीओ यशपाल सिंह यादव, एसडीएम संजीव कुमार खेदड़, एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, डीएसपी मुकेश चौधरी, तहसीलदार नीलम राज और थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।
आग पर काबू पाने के लिए चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया।
घायलों का उपचार जारी
हादसे में झुलसे छह मजदूरों को तुरंत मनोहरपुर सीएचसी से एम्बुलेंस द्वारा जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गांव में मातम, जांच के आदेश
इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। टोडी गांव सहित आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है। जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *