

सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकेड़ा डूंगर विश्वकर्मा 17 नंबर जयपुर में हम है इंटेलिजेंट कंपटीशन बहादुर सिंह पीटीआई के नेतृत्व में आयोजित की गई। संयोजक सुनील जैन ने बच्चों से हास्य कॉमेडी के माध्यम से बच्चों को हंसा हंसा कर ब्लेक बोर्ड पर वर्ग पहेलियां कोष्टक में जैसे अंगूठी , चाबी, मुस्कान, लाईन, नौ सौ 9 लिखकर बच्चों ने अपनी बुद्धि लगाकर अपना परिचय देकर प्रिंसिपल समय राज सिंह मीणा ने नंद किशोर चौधरी, राहुल कुमार, दिलखुश कुमार गुप्ता, प्रियांशु को विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों को संस्कृत करने की जरूरत है बच्चों को संस्कारिक डालने से बच्चे शराब, धूम्रपान, तंबाकू आदि से दूर होंगे तभी गुणवान करेंगे। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।