पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया

101 गज का सांफ़ा बंधवाकर मालाएँ पहनाई व केक काटा
जाफर लोहानी
www.daylfienews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कर्तव्य निष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार दयालु, सबको साथ लेकर चलने वाले, सबका विकास करवाने वाले, हर दिल अजीज,पुर्व विधायक आलोक बेनीवाल ने 21 फरवरी शुक्रवार को अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर जनआशीर्वाद लिया।
समाज सेवी धर्मेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि बैनीवाल इंदिरा कॉलोनी में स्तिथ पंच मुखी हनुमान जी के मंदिर में आकर विधिवत पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया इसके बाद में मंदिर के नीचे प्रांगण में ग्रामवासियों की और से 101 गज का सांफ़ा बंधवाकर मालाएँ पहनाई गई व केक काटा गया इसी के साथ मे हैप्पी बर्थडे आलोक बैनीवाल के गगनभेदी नारे लगाए! डीजे की मधुर धुनों पर कार्यकर्ताओं ने डांस किया, इसके बाद में एक के बाद एक कई लोगो ने सांफ़ा बंधवाकर मालाएँ पहनाई।
इस अवसर पर पूर्व शाहपुरा पंचायत समिति के मेम्बर उपेंद्र जी व्यास, मनोहरपूर नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत, कजोड़ मल जाट, एडवोकेट अशोक व्यास, पी सी सैनी अजय बेनीवाल, इस्लाम मंसूरी, अंजुम खान, वसीम कुरेशी, पांचू राम रैगर, बी एस बेनीवाल, मोहन सन्तका, राम प्रकाश नाइ, दिनेश हलकारा, पूर्व जिला पार्षद पुरण मल बेनीवाल, सन्तोष मधानी, नवल बुटोल, जगदीश कुड़ी आदि उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *