शाही लवाजमे के साथ निकली श्याम की शोभायात्रा कल भजन संध्या का आयोजन

जाफर लोहानी
www.daylfienews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के खोरा रोड से श्रीश्याम वार्षिक महोत्सव पर श्री श्याम गो सेवा सत्संग मंडल के तत्वावधान में सोमवार शाम को शाही लवाजमे के साथ बाबा खाटू श्याम की विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा खोरा रोड से शाम 7 बजे रवाना हुई जो गांधी चौक तक निकाली गई। इस दौरान बाबा खाटू श्याम की मनमोहक भव्य झांकी मनोहरलाल पारीक गुरुजी एवं गणेश नारायण स्वामी के द्वारा सजाई गई। यह शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। जगह जगह शोभायात्रा का लोगों ओर व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।वही जगह जगह विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की स्टाल लगाई गई।इस दौरान शोभायात्रा में बाबा श्याम के भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके।इस दौरान भव्य रंग बिरंगी आतिशबाजी की गई। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष व भामाशाह डीके सोनी सहित व्यापारियों ने शोभायात्रा में जलपान, फ्रूट जूस, बिस्किट वितरित किए गए।
गांधी चौक में आयोजित श्याम जागरण आयोजन में सुप्रसिद्ध मंच संचालन हास्य कवि कमल मनोहर द्वारा किया जाएगा।
इस दौरान अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि 25 फरवरी को गायक कलाकार अजय शर्मा दौसा,श्वेता शर्मा अलवर,कमल कान्हा द्वारा रंगारंग भजनों की प्रस्तुति देंगे।गांधी चौक बाजार में श्याम जागरण का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर विनोद माधानी,महेश किरोड़ीवाल,नितेश सुराका,बजरंग बिदारावाला शंकर खोरा वाले,चंद्र मोहन गुप्ता,मामराज जांगिड़, इंद्र कुमार अग्रवाल,adv अशोक व्यास, संपूर्णानंद शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेन्द्र गुर्जर, व पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *