मरवा पेट्रोल पम्प से डीजल चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 300-400 किमी तक 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डीजल चोरी करने के मामले में पुलिस थाना नरैना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर चुराए गए डीजल को भी बरामद कर लिया है। इस मामले में 3 दिसंबर को को दिनेश सिंह खंगारोत पुत्र लक्ष्मण सिंह खंगारोत निवासी मरवा थाना नरैना जिला जयपुर ने एक रिपोर्ट इस आशय से पेश की थी, कि मेरे पेट्रोल पम्प शाकम्भरी किसान सेवा केन्द्र ग्राम मरवा पर रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डीजल चोरी करके ले गये है। ईलाका थाना नरैना मे उपरोक्त घटना घटित होने पर आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम व बरामदगी एवं अपराधियों की धरपकड हेतु दिशा-निर्देश पर रजनीश पूनियां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), अनुपम मिश्रा वृताधिकारी वृत सांभरलेक के सुपरविजन में दिलीप सिंह थानाधिकारी नरैना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया तथा अज्ञात मुल्जिमानो की शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया व घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये। अज्ञात मुल्जिमानो की पहचान हेतु आसूचना संकलन कर, तकनीकी सहायता तथा अथक प्रयास किये गये। अज्ञात मुल्जिमानो की पहचान हेतु 300 किमी तक हर संभावित जगह पर 400 से 500 सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए। तरीका वारदातः मुल्जिमानो द्वारा ट्रक मे महाराष्ट्र से राजस्थान में ट्रांसपोर्ट का सामान लोड करके लाते है तथा रास्ते मे जब ट्रक की टंकी में डीजल की मात्रा कम हो जाती है तो मौका मिलते ही रात्रि को ट्रक को हाईवे पर न चलाकर लोकल रोड पर सुनसान जगह के पेट्रोल पम्प को निशाना बनाकर पेट्रोल पम्प के पास उतर जाते है और ट्रक को मौका स्थिति के अनुसार आस- पास की होटल पर ले जाकर खडा कर देते है या पेट्रोल पम्प के आस-पास खडा करके खाना बनाने लग जाते है ताकि कोई उन पर शक ना कर सके। फिर ये मुल्जिमान पेट्रोल पम्प के पीछे से टैंक मे पाईप डालकर 200 से 300 मीटर तक मौका स्थिति के अनुसार साईड मे ले जाकर छोटे-छोटे हैडपम्पो की मदद से डीजल के जरीकन भर लेते है और पूरे जरीकन भरने के बाद ट्रक को बुलाकर ट्रक की टंकी भर लेते है और शेष जरीकन ट्रक मे रख लेते है और आवश्यकतानुसार ट्रक की टंकी में डाल लेते है। जब अभियुक्त महाराष्ट्र से ट्रासपोर्ट का सामान लोड करके लाते है तो टंकी 30-40 लीटर डीजल लाते है तथा वापस महाराष्ट्र जाते है तो ट्रक की दोनो टंकियां तथा जरीकन भरकर ले जाते है और घर पर खेती आदि के लिए ट्रेक्टरो मे डाल लेते है। गिरफ्तार किए गए आरोपी लाला काले पुत्र पिन्टू काले जाति हिन्दू पारधी उम्र 27 साल निवासी पारधी बस्ती तेरखेडा थाना येरमला तहसील वासी जिला धाराशिव (उस्मानाबाद) महाराष्ट्र, भीमा काले पुत्र झुंबर काले जाति हिन्दू पारधी उम्र 37 साल निवासी पारधी बस्ती तेरखेडा थाना येरमला तहसील वासी जिला धाराशिव (उस्मानाबाद) महाराष्ट्र, गणेश पवार पुत्र श्री बालू पवार जाति हिन्दू पारधी उम्र 25 साल निवासी पारधी बस्ती तेरखेडा थाना येरमला तहसील वासी जिला धाराशिव (उस्मानाबाद) महाराष्ट्र व रामा पवार पुत्र पन्या पवार जाति हिन्दू पारधी उम्र 40 साल निवासी पारधी बस्ती तेरखेडा थाना येरमला तहसील वासी जिला धाराशिव (उस्मानाबाद) महाराष्ट्र के हैं। आरोपियों ने पूछताछ पर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व राजस्थान के अन्य थाना ईलाको में डीजल चोरी करना कबूल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *