
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर के निर्देशन में साईबर अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये एंटी वायरस विशेष अभियान के तहत कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रेनवाल सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तकनीकी सहायता द्वारा कार्यवाही करते हुये साईबर ठगों को बैंक अकाउण्ट किराये पर देने वाले दो जनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए युवक (1) योगेश कुमार पुत्र जीवण राम जाति जांगिड उम्र 20 साल निवासी जांगिडों का मौहल्ला ग्राम खेडी मिल्क थाना रेनवाल जिला जयपुर ग्रामीण (2) महेश कुमार पुत्र रामप्रसाद जागिड उम्र 21 साल निवासी जांगिडों का मौहल्ला ग्राम खेडीमिल्क थाना रेनवाल जिला जयपुर ग्रामीण के रहने वाले हैं।