शाकंबर महाविद्यालय द्वारा दी गई भूमि पर बनेगा कन्या महाविद्यालय

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। राजकीय शाकंबर स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा दी गई 2.2 हैक्टेयर निशुल्क भूमि पर राजकीय कन्या महाविद्यालय के नवीन भवन का निर्माण करीब एक साल में पूरा हो जाएगा। नवीन भवन निर्माण पर करीब 4.50 करोड रुपए खर्च होंगे। यह बताना जरूरी है कि सांभर नंदीकेश्वर मेला कमेटी के अध्यक्ष रतन कुलदीप व्यास की सिफारिश पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांभर में कन्या महाविद्यालय खोले जाने हेतु दी गई स्वीकृति के बाद 27 जुलाई 2023 को उच्च शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव बृजमोहन नोगिया ने राज्यपाल की आज्ञा से इसके लिए आदेश जारी किए थे। अभी यह कन्या महाविद्यालय पुरानी धान मंडी स्थित सराय भवन में संचालित हो रहा है। नवीन भवन बनाए जाने हेतु राज्य सरकार की ओर से 4 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। करीब 1 साल तक इंतजार करने के बावजूद जब सांभर नगर पालिका निशुल्क भूमि देने में अपने दोनों हाथ खड़े कर दिए तो आखिरकार राजकीय शाकंबर महाविद्यालय ने इसका बीड़ा उठाया और यह भूमि निशुल्क उपलब्ध करवाई। बताया जा रहा है कि नगर पालिका के पास ज्यादातर जो भूमि थी उसको आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों में नीलाम करके बेच चुकी है। राजकीय शाकंबर कॉलेज प्रिंसिपल व नोडल अधिकारी ए. एम. कुरैशी बताते हैं कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से कन्या महाविद्यालय की बिल्डिंग का काम शुरू हो चुका है और यह भूतल के अलावा एक मंजिल बनेगा, जिसमें पर्याप्त कक्षा कक्ष व जरूरी सुविधा मुहैया होगी। समाजसेवी मनीष सूंठवाल, श्री गोपाल गौशाला के सचिव पवन कुमार मोदी, नागरिक विकास समिति के सचिव जितेंद्र डांगरा, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार गट्टानी ने नवीन बिल्डिंग निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किए जाने पर सरकार का शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *