
www.daylifenews.in
सांभरझील। छोटा बाजार, मालवों की गली निवासी एडवोकेट उमाशंकर व्यास का स्थानीय लोगों ने उनके आवास पर एक आयोजित कार्यक्रम में जोरदार अभिनंदन कर उन्हें अपर लोक अभियोजक राज्य सरकार द्वारा नियुक्त करने पर बधाई दी। एडवोकेट उमाशंकर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम संख्या 2 में स्टेट गवर्नमेंट की ओर से राजकीय अधिवक्ता की हैसियत से पैरवी करेंगे। नियुक्ति पर उन्होंने अपने आदर्श गुरु रतन कुलदीप व्यास का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ अध्यक्ष पंडित हरिदास शर्मा ने कहा कि व्यास ने अपने कुल का ही नहीं बल्कि सांभर का भी नाम रोशन किया है। सहायक अधिवक्ता एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष मुंशी राजेश कुमार शर्मा, सचिव भगवती प्रसाद गॉड, कृष्ण गोपाल बागड़ा, नंदीकेश्वर मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष परमानंद पाराशर, स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मनीष सूंठवाल, अखाड़ा के उस्ताद चंद्रशेखर दाघिच की तरफ से पुष्पहार पहनाकर उनका अभिनंदन किया।