
www.daylifenews.in
जयपुर। प्रथम एजुकेशन फाउन्डेशन द्वारा गर्मी की छुट्टियों के दौरान जयपुर जिले के अधिकतर ब्लॉक में गाँव-गाँव में समर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। वहां लगभग 850 स्वयंसेवकों के माध्यम से समर कैंप किए जा रहे हैं| कैंप की शुरुआत दो बैच में की गई। पहला बैच 19 मई और दूसरा बैच 25 मई| इस कैंप में कक्षा 4 से कक्षा 7 तक के बच्चों को जोड़ा गया। कैंप के दौरान बच्चों को खेल-खेल में अलग-अलग गतिविधियाँ करवाई गई| जैसे – कहानी पढ़वाना, आवाजों के खेल, शब्दकोष का कार्य और गणित के सवाल आदि| इसमें भाषा और गणित के खेल भी शामिल थे। कैंप के लिए 1 घंटे का समय दिया गया| कैंप करने वाले स्वयंसेवकों को EFE (शिक्षा के लिए शिक्षा) के तहत लर्न विथ गूगल टूल्स का ऑनलाइन कोर्स भी करवाया गया।