
अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंक। टोंक जिले के उनियारा उपखंड के सोप उप तहसील क्षेत्र की मोहम्मदपुरा ग्राम पंचायत के कोटड़ी मोंड पर लाखों, करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि जो राजस्व विभाग के पटवार घर के नाम से आवंटन है जिस पर विभाग ही मुकदर्शक बना हुआ है। प्रभावशाली लोगों ने खुलेआम अवैध निर्माण कर लिया है। तहसील प्रशासन और राजस्व विभाग अधिकारी अवैध निर्माण पर उचित कार्रवाई करने के बजाय कुंभकर्णी नींद में है। जिसके चलते हुए लाखों रुपए की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हो रहा है। जानकारी के अनुसार कोटड़ी मोंड पर ग्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन की कथित अनदेखी एवं उदासीनता के चलते हुए कोटड़ी मोंड पर भु माफियाओं द्वारा जिम्मेदारों से मिलीभगत करके लाखो, करोड़ों रुपए की सरकारी, सार्वजनिक, सिवायचक भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि पटवार घर की भूमि पर भी दबंगों का खुलेआम निर्माण कार्य जारी है। जिम्मेदार उचित कार्रवाई करने की बजाय कुंभकर्णी नींद सोए हुए हैं। इससे भू माफियाओं के हौसले दिनों दिन बुंलद होते जा रहे हैं। जिम्मेदार अवैध निर्माण को रोकने के लिए मौके पर भी नहीं जा रहे हैं। धड़ल्ले से अवैध निर्माण जारी है।