टोल कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला दर्ज

अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
पीपलू (टोंक)। स्टेट हाइवे 117 सोहेला डिग्गी मार्ग पर स्थित हाडीकलां टोल पर कर्मचारी के साथ मारपीट का बरौनी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। टोल इंचार्ज विनोद यादव ने बरौनी थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि रविवार रात्रि को करीब 10.15 बजे विश्राम गृह के पास कर्मचारी भजनलाल व कैलाश आपस में बात कर रहे थे। इस दौरान कंवरपाल गुर्जर पुत्र राजाराम गुर्जर निवासी हाडीकलां बोलेरो कैंपर वाहन से गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी। इससे कर्मचारी भजनलाल गुर्जर, कैलाश के शरीर में कई जगहों पर चोंट आई है। इस घटना में कई अन्य लोग भी आरोपी के साथ थे। साथ ही आरोपियों ने टोल नाका इंचार्ज विनोद यादव और उनके साथियों को धमकी दी थी कि अगर वे हर महीने मंथली राशि नहीं देंगे, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इससे पहले भी आरोपियों ने टोल प्लाजा पर हमला कर कर्मचारियों को गंभीर रूप से घायल किया था। उस मामले में भी बरोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी कंवरपाल, विनोद गुर्जर, मुकेश जाट और धारा सिंह आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं। ये लोग अक्सर शराब के नशे में धारदार हथियार लेकर बोलेरो में घूमते हैं। राहगीरों से जबरन पैसे वसूलते हैं और छीना-झपटी करते हैं। पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। बरौनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *