
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जामा मस्जिद के सदर जमील खान चोहान ने कहा कि आम दिनों में जब नमाजी जमात के साथ नमाज पढ़ता है तो उसको 3 करोड़ 35 लाख 54 हजार 432 नेकियां नमाजी के नामा ए आमाल में जमा हो जाती है।
अब इधर रोजे में एक नेकी के बदले में 70 नेकिया मिलती है तो 70 से गुणा करने पर 2 अरब 74 करोड़ 8 लाख 10 हजार 240 कमोवेश नेकिया मिलती है।
अगर पांच वक्त की नमाज पढ़ता है तो 11 खरब 7 अरब 44 लाख 5 हजार 120 नेकियां मिलती है। इसी प्रकार आम दिनों में जब नमाजी गश्त करता है तो 49 करोड़ नेकिया मिलती है अगर रोज़ो में ग्रस्त करता है तो एक नेकी के बदले में 70 नेकियां के हिसाब से 70 से गुणा करने पर 34 अरब 300 करोड़ ने किया कमोबेश मिलती है।