
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर जिला क्लेक्टर डाँ. जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा ग्रामीण क्षैत्रो में आने जाने में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए अनूठे “रास्ता खोलो अभियान” चलाया जा रहा है जिसके तहत गाँवो ,खेतों और ढाणियों की ओर जाने वाले अतिक्रमित रास्तों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।इसी अभियान के तहत खोरी गाँव में अलिभूत चौराहे से पिंथावाली ढाणी की ओर जा रहे रास्ते पर 400 मीटर अतिक्रमण हटा रास्ता खोला गया। इस मौके पर तहसीलदार नीलमराज बासनीवाल, गिरदावर चंद्रकांता जाट,खोरी पटवारी हेमराज गुर्जर,पटवारी दर्शन यादव,भीवाराम समेत पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
इस मौके पर तहसीलदार नीलमराज बासनीवाल ने बताया कि जिला क्लेक्टर डाँ.जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशन पर मुख्यमंत्री आँफिस से मिली शिकायत के बाद जिला क्लेक्टर द्वारा जारी किये गये आदेश पर खोरी गाँव के अलिभूत चौराहे से पिंथावाली ढाणी की ओर जाने वाले आम रास्ते पर अतिक्रमण हटा रास्ते को सुचारू सोमवार को पुलिस जाप्ता के साथ जाकर रास्ता खोला गया।एसडीएम संजीव खैदर लगातार रास्ता खोलो अभियान मे अधिक से अधिक रास्ते खोल लोगो को राहत प्रदान की जा रही है।रास्ता खोलने के लिए जयपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर डीवाईएसपी ने शाहपुरा थाना सब इंस्पेक्टर देशराज,जयराम मीणा समेत आरएसी के लगभग 30 पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात कर अतिक्रमण हटा रास्ता खोला गया। यह जानकारी खोरी के धर्मपाल यादव ने दी है।