
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के तोपचिवाड़ा में कई दिनों से पेयजल पाइपलाइन लीकेज होने से हर रोज हजारों लीटर पानी सड़क पर व्यर्थ बह रहा था। जिससे खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। पाइप लाइन लीकेज होने से कई स्थानो पर पानी की समस्या बनी हुई है।
तोपचिवाड़ा निवासी अली खान ने बताया कि तोपचिवाड़ा नेशनल पब्लिक स्कूल के पास कई दिन से पानी की लाइन लीकेज हो रही थी। जिससे पाईप से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी फव्वारे के रूप में व्यर्थ बह जाता है। पूर्व में यहां धीरे धीरे पानी का रिसाव होता था। ग्रामीणों और व्यापारियों ने लीकेज पाइप लाइन के बारे में विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया है।
इस दौरान इस मार्ग की ओर जल भराव होने लगा है जिससे आमजन इस समस्या से परेशान हो गए हैं।
वही विद्यार्थियों व राहगीरों को भी आने जाने में परेशानी हो रही है। पानी के लीकेज में व्यर्थ बह जाने से कई स्थानो पर प्रेशर से पानी नहीं पहुंच रहा। जिससे मोहल्लें में पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है। मोहल्ला वासियों ने जलदाय विभाग से जल्द पाइप लाइन को ठीक करवाने की मांग की है।
क्या कहते है जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता
जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जयराम सैनी का कहना हैं की आज सोमवार को सुबह जल्द ही लीकेज पाइप लाइन को ठीक करवा दिया जाएगा।