
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शहर में महाराज बाबू दास जी के सानिध्य में एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा वामन देव जी मंदिर से शुरू हुई और गांधी चौक, बाजार, बस स्टैंड होते हुए हनुमान नगर भूरहानपुर रोड पर समाप्त हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और लोग झंडे लेकर और नाचते-गाते हुए नजर आए।
इस अवसर पर थाना पुलिस के एएसआई राजेश लांबा मय जाप्ता के मौजूद रहे। कार्यकारिणी के सदस्य महेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि यह कलश यात्रा महाराज बाबू दास जी के सानिध्य में आयोजित की गई थी।
इसके अलावा, हनुमान नगर बुरहानपुर रोड पर शुक्रवार को शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत,हनुमान सहाय धोबी,शिवराम गुर्जर,बाबूलाल गुर्जर,प्रकाश सैनी,मुकेश सैनी, ओमी टाटला,सोहन बुटोल, बंटी सैनी,भवानी,मुकेश मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।