भाजपा कार्यकर्ता का ईमेल व पत्र से अनेक दफा अनुरोध, फिर भी नहीं हुई सुनवाई

सांभर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का सपना अधूरा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। पूर्व सांसद की अनदेखी व ठोस प्रयासों के अभाव के कारण सांभर रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग का सपना 5 साल से अधूरा ही पड़ा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद और वर्तमान सांसद से भी अनुरोध किया, यहां तक की रेल मंत्री और रेल प्रशासन को ईमेल और पत्र भेजकर थक गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता विकास जैन व अनेक पदाधिकारी भी सांसद, रेल मंत्री, रेल प्रशासन को सांभर की वाजिब मांग के आधार पर बाड़मेर-मथुरा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 20489/20490, बाडमेर-देहली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 20487/20488, जयपुर – जोधपुर हाईकोर्ट एक्सप्रेस को सैकड़ो अप डाउन करने वाले लोगों व क्षेत्र की जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सांभर रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव कराए जाने के लिए अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन इन ट्रेनों का ठहराव तो दूर सांसद व रेल मंत्री की ओर से कोई आश्वासन आज तक नहीं मिला। दैनिक रेल यात्री संघ से जुड़े पदाधिकारी कैलाश नागला व उनकी टीम की ओर से भी इस मामले को लेकर जरूरी ट्रेनों के ठहराव के लिए कई दफा पत्राचार और ज्ञापन तक भेजे गए लेकिन इन ट्रेनों के ठहराव के लिए अभी तक कोई संकेत नहीं मिलते दिख रहे हैं। क्षेत्र के सांसद ही बदल गए, और खुशी की बात यह रही कि फिर से बीजेपी के सांसद बने तीन दफा बीजेपी के सांसद चुने जाने के बावजूद क्षेत्र की जनता की मांग पूरा नहीं होने से क्षेत्रवासी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। सांभर निवासी समाजसेवी विकास जैन ने बताया कि जयपुर और अजमेर में रोजी-रोटी कमाने जाने वाले हजारों अप-डाउनर्स के लिए ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन दुख का विषय है की मांग कब पूरी होगी कुछ कह नहीं सकते, हम इसके लिए आगामी रणनीति तय करके इस मुद्दे को नए सिरे से उठाएंगे। किशनगढ़ रेनवाल, हिरनोदा व नावा क्षेत्रवासियों की उनकी मांग के आधार पर जो उन्होंने ट्रेन चाही थी वहां तो ट्रेन रुक गई, लेकिन सांभर के जो लोग उपरोक्त ट्रेनों का ठहरा चाहते हैं उस पर अभी तक कोई फैसला नहीं करना क्षेत्र वासियों के साथ कुठाराघात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *