
मकान के आगे से कुर्सी हटाने को लेकर हुई मारपीट मामला
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां शहर के गढऱोड स्थित जगन विहार कॉलोनी में चार दिन पूर्व जन्मदिवस कार्यक्रम के समापन के बाद कुर्सी हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में रविवार को खंडेलवाल समाज अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल की समझाइश के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी। जहां राजीनामे के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि गत 28 मई बुधवार की रात्रि शहर की जगन विहार कॉलोनी में दो पक्षों के बीच जन्मदिवस कार्यक्रम के बाद कुर्सी हटाने को लेकर विवाद हो गया था। जहां दूसरे पक्ष ने बदमाशों को बुलाकर व्यापारी के घर में घुस कर महिलाओं ओर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने का मामला थाना पुलिस में दर्ज करवाया था। वहीं दूसरे पक्ष ने भी व्यापारी ओर उसके परिवार के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाकर अगले दिन मामला दर्ज करवाया था। जहां व्यापारी के पक्ष में सर्वसमाज ने पुलिस थाने पहुंचकर बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार भी किया था। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों के दबाव में पुलिस ने कार्यवाही की रफ्तार धीरे कर दी। जिससे मामले में पिछले दो दिनों से चल रही गहमा-गहमी के बाद तीसरे दिन शांति हो गई। उधर मामले की भनक खंडेलवाल समाज अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल व मशहूर समाज सेवी को लगी। तो उन्होंने मामले के चौथे दिन दोनों पक्षों को बैठाकर समझाइश की जिसके बाद दोनों पक्षों की आपसी में सहमति बनवाकर उनके बीच रविवार 1 जून को राजीनामा करवा दिया। हालांकि इस बीच सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सैनी भी दोनों पक्षों के बीच सहमति बनवाने के प्रयास करते नजर आए। इधर दोनों पक्षों की बीच हुए राजीनामे की खबर से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि मारपीट का मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा था।