क्लिनिक पर झोलाछाप के गलत इंजेक्शन लगाने से अधेड़ की हुई मौत

चिकित्सा विभाग की मेहरबानी से शहर सहित क्षेत्र में झोलाछापों का लगा अंबार
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां उपखण्ड क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की मेहरबानी के चलते झोलाछापों का अंबार लगा हुआ है, आए दिन झोलाछापों के गलत ईलाज की वजह से मरीजों की मौत हो रही है। लेकिन चिकित्सा विभाग के जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। दरअसल मामला क्षेत्र के गढ़हिम्मतसिंह गांव का है जहां गांव मण्डावर स्थित ठोडी का बास निवासी पप्पू सैनी पुत्र चिम्मन लाल सैनी उम्र 55 वर्ष की रविवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद रविवार दोपहर को गढ़हिम्मतसिंह स्थित भुसावर वाले की फर्जी पर ईलाज के लिए पहुंचा। जहां ईलाज के दौरान झोलाछाप शेरसिंह सैनी ने जैसे ही अधेड़ पप्पूराम सैनी के इंजेक्शन लगाया तो उसके करीब 15 मिनिट बाद ही पप्पू सैनी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने आनन-फानन में मृतक पप्पू को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजन मृतक को बिना पोस्टमार्टम करवाए ही घर ले आए। इधर मामले को लेकर मृतक के भतीजे पिंटू ने बताया कि गढ़हिमतसिंह में भुसावर का झोलाछाप है जिसने मेरे ताऊ पप्पू को गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। भतीजे पिंटू ने बताया कि दोपहर को ताऊ अपनी मोटर साइकिल से झोलाछाप के पास पहुंचा। जहां गलत इंजेक्शन से उसकी 15 मिनिट बाद ही मौत हो गई। इधर लोगों ने बताया कि झोलाछापों के गलत ईलाज की वजह से पिछले दिनों शहर के बस स्टैंड के पास स्थित एक झोलाछाप के क्लिनिक पर भी गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से एक जने की मौत हो गई थी। जहां झोलाछाप ने मृतक के परिजनों से आपसी समझाइश कर मामला रफा दफा कर दिया था। ऐसे ही इस मामले में भी मृतक के परिजनों ने झोलाछाप से सुलह कर मामले को दबा दिया। जिससे क्षेत्र में झोलाछापों के हौसले बुलंद है। इनके आगे चिकित्सा विभाग भी बौना दिखाई दे रहा है।
बिना डिग्री धारी धड़ल्ले से कर रहे इलाज।
शहर सहित क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की मेहरबानी के चलते बिना डिग्री धारी झोलाछाप धड़ल्ले से ईलाज कर मरीजों को जम कर लूट कर रहे है। शहर में कई झोलाछाप तो अंगूठाछाप है। जो धड़ल्ले से इंजेक्शन ओर दवाईयां मरीजों को दे रहे है। लोगों ने बताया कि झोलाछाप दिनदहाड़े बीच बाजार में डिलेवरी तक करवा रहे है। जबकि इन की दुकानों के आगे होकर प्रतिदिन चिकित्सा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी निकल रहे है। इधर मामले को लेकर ब्लॉक सी एम एच ओ डॉ.रोहित शर्मा का कहना है कि झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से मरीज के मौत के मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। चिकित्सा प्रभारियों से उनके इलाकों के झोलाछापों की सूची मांगी गई है। लेकिन वो सूची नहीं भेज रहे है। जल्द ही उन्हें नोटिस जारी कर उनके क्षेत्र के झोलाछापों की सूची मंगाकर उन पर कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना है
यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है अगर क्लिनिक पर गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज की मौत हुई तो है तो दोषी के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।
-सीताराम मीणा
सीएमएचओ दौसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *