
भामाशाह एडवोकेट मोहनलाल कुड़ी देते देते नही थकते है
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। रा उ मा वि टोडी मे अम्बेडकर जयंती पर भामाशाह एडवोकेट मोहनलाल कुड़ी द्वारा 13000 रुपये की लागत का साउंड सिस्टम भेंट किया गया। प्रधानाचार्य मदन लाल रैगर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
मनीष हरितवाल ने बताया कि इससे पहले भी ऐडवोकेट मोहनलाल कुड़ी विद्यालय मे लगभग 10 लाख से भी ज्यादा के उपकरण और कार्य करवा चुके है। इस अवसर पर बोदीलाल जाट, जलालुद्दीन,देवीसहाय जाट,महेश चंद यादव,रामगोपाल बुनकर, श्रवण लाल गुर्जर, महेंद्र मीणा सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।