
निर्विरोध वार्डपंच को रिटर्निंग अधिकारी ने दिलाई गोपनीयता की शपथ
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़हिम्मतसिंह के वार्ड संख्या चार के वार्डपंच पद के उपचुनाव को लेकर मतदान पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से लाला राम बैरवा को निर्विरोध चुनने के लिए वार्डपंच का फार्म भरवाया गया। जिसको रिटर्निंग अधिकारी ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। जानकारी के अनुसार गढ़हिम्मतसिंह पटवारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में ग्राम पंचायत गढ़हिम्मतसिंह में करीब 9 माह से रिक्त चल रहे वार्ड संख्या 4 के वार्डपंच पद के उप चुनाव को लेकर रविवार को रिटर्निंग अधिकारी केदार प्रसाद मीना के नेतृत्व में मतदान पार्टी गढ़हिम्मतसिंह पहुंची। जहां सोमवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय के कमला शिव कुमार पांडे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत राज के उप चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें सोमवार को सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी ने नाम निर्देशन पत्र संबंधित प्राप्त किए गए। जहां सायं 3 बजे तक वार्डपंच पद के लिए लाला राम बैरवा का एक ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ। जिसको लेकर रिटर्निंग अधिकारी केदार प्रसाद मीणा ने लालाराम बैरवा को वार्ड संख्या 4 का निर्विरोध वार्डपंच निर्वाचित कर निर्वाचन का प्रमाण-पत्र देकर गोपनीयता की शपथ दिलाई। निर्विरोध निर्वाचित हुए वार्डपंच लालाराम बैरवा का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत गढ़हिम्मतसिंह सचिव विक्रांत तांबी,पंचायत सहायक कैलाश,बीएलओ अमरसिंह नावरियां,सरपंच पति धारासिंह मीणा,कमलेश मीणा,काडा,कैलाश बैरवा,मोती मास्टर,रामप्रसाद बैरवा,महेश बैरवा,घासीराम बैरवा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।