छात्रों की लड़ाई अब संवाद से जन आंदोलन की ओर : विधायक मनीष यादव

शिक्षा न्याय संवाद बना युवाओं की उम्मीद
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा देश में शिक्षा व्यवस्था की गिरती हालत और छात्रों की अनदेखी के खिलाफ बिहार में “शिक्षा न्याय संवाद” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस संवाद की अगुवाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे हैं।
कार्यक्रम के तहत बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में संवाद आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें वरिष्ठ नेताओं को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। पटना के कुम्हरार, पटना टाउन क्षेत्र में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शाहपुरा से कांग्रेस विधायक मनीष यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
विधायक यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं—जैसे तीन साल की डिग्री में पाँच साल लगना, सरकारी कॉलेजों की बदतर स्थिति, प्राइवेट शिक्षा का महँगा होना, छात्रों की आवाज़ को दबाना आदि—पर छात्रों के साथ खुलकर चर्चा की।
उन्होंने कहा, शिक्षा किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होती है। अगर शिक्षा प्रणाली कमजोर होगी, तो देश का भविष्य कैसे मजबूत होगा? यह केवल संवाद नहीं, बल्कि जन-आंदोलन की शुरुआत है।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और छात्र हितों की रक्षा के लिए मिलकर आवाज़ उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *