विधायक, संभागीय आयुक्त, आईजी, कलेक्टर ने बाबा बालनाथ आश्रम का किया निरीक्षण

प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। आगामी 06 अप्रैल को बावड़ी स्थित बाबा बालनाथ आश्रम में प्रस्तावित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर गुरुवार को विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, संभागीय आयुक्त पूनम, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं एसपी राजन दुष्यंत ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभा स्थल, सुरक्षा प्रबंध, यातायात नियंत्रण, पार्किंग, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा सुविधाओं सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।
संभागीय आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता बरतने के निर्देश दिये।
व्यवस्थाओं को लेकर दिये सख्त निर्देश
विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने मंदिर परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सम्बंधित अधिकारियों व आश्रम कमेटी को समन्वय से कार्य करते हुये सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने को कहा। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सुरक्षा व्यवस्था व आमजन की सहूलियत के लिये अन्य व्यवस्थायें पुख्ता रखने को कहा।
संभागीय आयुक्त पूनम ने कहा कि आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है, इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान भी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आश्रम कमेटी के पदाधिकारियों से लगातार संपर्क में रहकर सभी व्यवस्थाएं आपसी समन्वय से सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान आईजी अजयपाल लांबा ने कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वीआईपी आगमन एवं आमजन की सुविधा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिये। यातायात नियंत्रण एवं रूट डायवर्जन की प्रभावी योजना बनाई जायें, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने आयोजकों एवं संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिये छाया, पेयजल एवं बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जायें। वहीं चिकित्सा सुविधाओं के तहत एंबुलेंस एवं प्राथमिक चिकित्सा दल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
एसपी राजन दुष्यंत ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात रखें एवं वीआईपी रूट पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये बारीकी से निगरानी रखें और सतर्कता से कार्य करें। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हैलीपेड, बाबा बालनाथ समाधि स्थल, यज्ञशाला, मंदिर परिसर, सनातन सम्मेलन स्थल एवं भोजन शाला का जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई, शौचालय, एलईडी स्क्रीन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एएसपी वैभव शर्मा सहित समस्त उपखंड अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *