नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। चन्दवाजी पुलिस टीम ने 288 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल ट्रामाडोल जप्त कर दो नशा कारोबारियों करण कुमार मीणा और सांवरमल मीणा को गिरफ्तार किया। साथ ही, नशीले पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल भी जप्त की गई। मनोहरपुर पुलिस टीम ने 240 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल ट्रामाडोल जप्त कर एक नशा कारोबारी हंसराज चौधरी को गिरफ्तार किया। जोबनेर पुलिस टीम ने 01.54 ग्राम स्मैक जप्त कर एक आरोपी सुशीला सांसी को गिरफ्तार किया। इन सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है।
आनन्द शर्मा (आईपीएस) उप-महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर अजयपाल लांबा आईपीएस के निर्देशन में अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर जिला जयपुर ग्रामीण में युवा पीढी में बढ़ते हुए नशे की प्रवृति को देखते हुए नशे की रोकथाम हेतु तथा अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनियां के निर्देशन में ऑपरेशन नॉकआउट अभियान चलाया जा रहा है। पुर्व में भी अभियान के तहत कार्रवाईयां करते हुए कई नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, नशीली दवाईयां व अवैध शराब जप्त की गई थी। इसी कम में दिनांक 03.04.2025 को कार्रवाई हेतु तीन अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
प्रथम टीम में वृत्ताधिकारी जमवारामगढ़ प्रदीप सिंह आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी चन्दवाजी हीरालाल सैनी पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता के नेतृत्व में आसूचना संकलन कर जयपुर दिल्ली रोड़ चन्दवाजी पुलिस थाने के सामने कार्यवाही करते हुये दौराने नाकाबंदी मोटरसाईकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों करण कुमार मीणा व सांवरमल मीणा को रोककर तलाशी ली तो 288 ट्रामाडोल कैप्सूल मिले जिनके बारे में औषधी नियत्रंण अधिकारी जयपुर से ड्रग इंस्पेक्टर से कैप्सूल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल होना बताया। दोनो आरोपियों द्वारा प्रतिबंधित कैप्सूल रखने पर कुल 288 ट्रामाडोल कैप्सूल व नशीले कैप्सूल परिवहन में प्रयुक्त वाहन बिना नंबरी मोटरसाईकिल को जप्त कर दोनों नशा कारोबारियों करण कुमार मीणा व सांवरमल मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। नशा कारोबारियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
द्वितीय टीम में वृत्ताधिकारी शाहपुरा मुकेश चौधरी आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी मनोहरपुर भगवान सहाय पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आसूचना संकलन कर कार्रवाई करते हुए एनएच 48 दिल्ली से जयपुर सर्विस रोड त्रिवेणी होटल तन नवलपुरा के सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति हंसराज चौधरी निवासी रतनपुरा थाना रायसर जिला जयपुर ग्रामीण की तलाशी में ट्रमाडोल के 240 कैप्सूल मिले जिस पर जयपुर से ड्रग इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी को मौके पर बुलाकर मालूमात किया तो प्रतिबंधित नशीले ट्रामाडोल कैप्सूल होना बताया। ड्रग इंस्पेक्टर की मौजूदगी में संपूर्ण कार्रवाई कर आरोपी द्वारा प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल रखने पर कुल 240 ट्रामाडोल कैप्सूल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
तृतीय टीम में वृत्ताधिकारी जोबनेर सुगन सिंह आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी जोबनेर सुहैल उप निरीक्षक मय जाप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम को मुखवीर से सूचना मिली की जोबनेर कस्बे से भारीजा जाने वाली रोड़ पर सांसियों के मौहल्ले में सुशीला सांसी पत्नी राजू सांसी अपने मकान के बाहर चबूतरे पर बैठकर आने जाने वाले ग्राहकों को प्लास्टिक की थैली में स्मैक बेच रही है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम मौके पर पंहुची उक्त मकान के सामने बैठी महिला से नाम पूछा तो अपना नाम सुशीला सांसी बताया जिसकी तलाशी ली तो अवैध मादक पदार्थ 01.54 ग्राम स्मैक मिली जिस पर आरोपिया के कब्जे से 01.54 ग्राम स्मैक जप्त कर आरोपिया सुशीला सांसी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध कर पूछताछ व अनुसंधान जारी है। आगे भी जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार कार्यवाही जारी रहेगी।
पुलिस टीम चन्दवाजी द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- करण कुमार मीणा पुत्र बंधी घर मीणा जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी दौलतपुरा पुलिस थाना दोलतपुरा जिला जयपुर। सांवर मल मीणा पुत्र श्री गिरधारी लाल मीणा जाति मीणा उम्र 23 साल निवासी मामटोरी कलां पुलिस थाना मनोहरपुर जिला जयपुर।करण कुमार मीणा पुत्र बंधी धर मीणा जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी दौलतपुरा पुलिस थाना दोलतपुरा जिला जयपुर।
सांवर मल मीणा पुत्र गिरधारी लाल मीणा जाति मीणा उम्र 23 साल निवासी मामटोरी कलां पुलिस थाना मनोहरपुर जिला जयपुर। पुलिस टीम चन्दवाजी द्वारा की गई जप्ती का विवरण 288 ट्रामाडोल के प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल, नशीले पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त एक बिना नंबरी मोटरसाईकिल। पुलिस टीम थाना चन्दवाजी का विवरणः हीरालाल सैनी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी चन्दवाजी. रामस्वरूप सउनि, रामरतन हैड कानि,रोहिताश कानि सुभाष चन्द कानि, अजय कुमार कानि आदि
पुलिस टीम मनोहरपुर द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- हंसराज चौधरी पुत्र भैरूराम जाट जाति जाट उम्र 29 साल निवासी रतनपुरा थाना रायसर जिला जयपुर ग्रामीण
पुलिस टीम मनोहरपुर द्वारा की गई जप्ती का विवरण- 240 ट्रामाडोल के प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल
पुलिस टीम थाना मनोहरपुर का विवरण भगवान सहाय पुलिस निरीक्षक, लीलाधर हैड कानि सुरज्ञान सिह कानि, राजेश कुमार कानि, रमेश कानि, सुरेन्द्र सिंह कानि आदि
पुलिस टीम जोबनेर द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- सुशीला सांसी पत्नी राजू सांसी जाति सांसी उम्र 50 साल निवासी वार्ड नंबर 08 भारीजा रोड़ बबेरवालों की ढाणी थाना जोबनेर जिला जयपुर। पुलिस टीम जोबनेर द्वारा की गई जप्ती का विवरणः 01.54 ग्राम स्मैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *