
बुन्दू लौहार
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा के विधायक मनीष यादव ने कहा कि रोजा अनुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ प्यासे, भूखे और गरीबो की मदद करने के लिए प्रेरित भी करता है यह शब्द यादव ने मोहल्ला तोपची वाड़ा मोहल्ले की आयशा मस्जिद के बाहर रोजा अफ्तार कार्यक्रम में उपस्तिथ लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे।
यादव ने कहा कि रोजा रखने से शुगर कंट्रोल रहती है, दिल की घबराहट दूर हो जाती है, सभी प्रकार की टेंशन ख़त्म हो जाती है, पेट की सफ़ाई हो जाती है, पूरे जिस्म की नसों की ऊपर से लेकर नीचे तक सफ़ाई हो जाती है सभी प्रकार की बीमारियों का खात्मा हो जाता है दिल खुशियों में झूम उठता है मन भी खुश रहता है पूरे जिस्म में ताज़गी आ जाती है जैसे बुढापा भाग जाता है और जवानी आ जाती है।
कांग्रेस कमेटी शाहपुरा ब्लॉक बी के अध्यक्ष नाथू लाल सैनी ने कहा कि रोजेदार अपने सब्र के दम पर अपने ख़ुदा को राजी कर रहे है। सैनी ने कहा कि रोजा रखने से शरीर का रोम रोम ख़ुश हो जाता है इसके बाद जीने का मजा दुगना हो जाता है। सैनी ने कहा कि जापानी वैज्ञानिकों व डॉक्टरों ने खुलासा किया है कि एक साल में लगभग 20 से 25 दिन तक लगातार 10 से 12 घण्टे जो भूखा रहेगा उसका स्वास्थ्य फिट रहेगा।
हाजी गफ्फार खान ठेकेदार ने कहा कि आम दिनों में जब नमाजी जमात के साथ नमाज पढ़ता है तो उसको 3 करोड़ 35 लाख 54 हजार 432 नेकियां नमाजी के नामा ए आमाल में जमा हो जाती है।
अब इधर रोजे में एक नेकी के बदले में 70 नेकिया मिलती है तो 2 अरब 74 करोड़ 8 लाख 10 हजार 240 कमोवेश नेकिया मिलती है। अगर पांच वक्त की नमाज पढ़ता है तो 11 खरब 7 अरब 44 लाख 5 हजार 120 नेकियां मिलती है। इसी प्रकार आम दिनों में जब नमाजी गश्त करता है तो 49 करोड़ नेकिया मिलती है अगर रोज़ो में ग्रस्त करता है तो एक नेकी के बदले में 70 नेकियां के हिसाब से 34 अरब 300 करोड़ ने किया कमोबेश मिलती है।
शाहिद खान व मोहसिन खान ने बताया इस अवसर पर शब्बीर खान, निसार खोकर, महमूद खान, अहमद खान हाकिम खान कदीर खान युनुस खान (भारत बेंच) सत्तार खान मुस्तकीम खान, युनुस खान शाहिद खान सईद खान साजिद खान हारून खान ज़ाहिद खान सोयब खान खलील खान सईद अनवर, मोहसिन खान, शाबीर खान , आसिफ़ खान शाहरूख खान आबीद खान, मतीन खान कल्लू सैनी कैलाश गुर्जर दीपक मालाकार पंकज रवि मीणा शशिकांत आदि उपस्तिथ थे।