
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने अध्यापक भर्ती लेवल 2 में शेडो पोस्ट जारी करवाने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है। गोरतलब है कि गत रविवार को विधायक निवास पर जनसुनवाई में इन कार्मिक ने विधायक को अवगत करवाया था, जिसको लेकर विधायक यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया है।
विधायक यादव ने कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने अध्यापक भर्ती 2022 लेवल 2 में विभिन्न विषयों की अंतिम आंसर की व परिणाम को भर्ती पूर्ण होने के एक साल पश्चात पुनः संशोधित किया है, जिससे राजकीय सेवायें दे रहे लगभग 1260 चयनित कार्मिकों पर राजकीय सेवा से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। वही विधायक ने कहा कि बोर्ड की खामियों के कारण गत 16 माह से राजकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियो को राजकीय सेवा से बाहर करना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी आर्थिक और मानसिक बोझ उत्पन्न होगा। विधायक ने सरकार शैडो पोस्ट जारी करवाकर इन अध्यापकों को राजकीय सेवा में यथावत रखकर इनके साथ न्याय करने की गुहार लगाई है।