सिंगर संस्कार स्वप्निल ने 160 भाषाओं में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

daylifenews.in
जयपुर। बात उस समय की है जब पूरे दुनिया मे कोरोना का हाहाकार मचा हुआ था।देश भर में लोकडाऊन लग चुका था।लोग घरों में कैद होकर रह चुके थे।सबसे बुरा हाल बच्चों का था स्कूल कॉलेज पहले से बंद थे। कुछ घण्टे की ऑनलाइन क्लास के बाद बच्चों के पास काफी टाइम बच जाता।बच्चे बाहर खेलने तक नही जा सकते थे। मनोरंजन के नाम पर घर मे सिर्फ टी वी और मोबाइल बचे थे।
उसी दौरान एक नन्हा बच्चा जो एक अलग ही अलख जगा रहा था। इस बच्चे ने अपने समय और मोबाइल का जबदस्त सदुपयोग किया। जी हां हम बात कर रहे है गोरखपुर उत्तरप्रदेश निवासी उस 13 वर्षीय नन्हे बच्चे की जिसका नाम है संस्कार स्वप्निल। केवल मात्र इन्टरनेट की मदद से 7वी के इस छात्र ने बिना किसी गुरू के भारत सहित दुनिया की 160भाषाओं में गाना गाता है। जो कि 13 वर्ष की उम्र में एक विश्व रिकॉर्ड है। किसी भी भाषा का गीत हो संस्कार अपनी बेहद दमदार आवाज और जबरदस्त सुर से हर किसी को हैरान कर देता हैं।
संस्कार बताते है कि मेरे इस शौक में मेरे पेरेंट्स का हमेशा सहयोग रहता है। पेशे से शिक्षक पिता सुशील श्रीवास्तव बताते है कि संस्कार बचपन से ही बहुत मेधावी है। संस्कार का सपना आई आई टी के बाद आईएएस बनने का है, लेकिन उनका कहना है कि दर्शकों ने मेरी आवाज को पसंद किया तो मैं सिंगिंग के फील्ड में भी करियर बनाने की पूरी कोशिश करूंगा। संस्कार को रीजनल मूवी और कई ऐड /विज्ञापन के भी प्रस्ताव मीले है।जिसे वो अपने एग्जाम के बाद पूरी करेंगे।
संस्कार अपनी आवाज और टैलेंट से दुनिया भर में तेजी से लोकप्रिय हो रहे है। संस्कार के दुनिया भर में के अनेक देश मे लाखो फैंस बन चुके है।जो अक्सर बातचीत करते है। इसके साथ साथ संस्कार समाजसेवा के क्षेत्र में बहुत उल्लेखनीय कार्य कर रहे है। अभी एक दुर्लभ बीमारी से एस एम ए से पीड़ित बच्ची के महंगे इलाज में मदद करने के लिये लगातार चैरिटी शो कर रहे है ताकि उन बेबस माता पिता की मदद की जा सके। इसके अलावा संस्कार विश्व बंधुत्व ,वैश्विक शांति और पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने की इच्छा रखते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *