रेडियन्स पब्लिक स्कूल में होली महोत्सव धूमधाम से संपन्न

रंगों और संस्कृति का दिखा अद्भुत समागम
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। रेडियन्स पब्लिक स्कूल, देवन रोड, शाहपुरा में बुधवार को होली महोत्सव पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण रंगों से सराबोर हो उठा, जब विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व की खुशियाँ साझा कीं। उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति ने समां बांध दिया और छात्रों ने लोक नृत्य, गीत-संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों से उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। होली महोत्सव के दौरान छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला। उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर इस पर्व की महत्ता को और अधिक बढ़ाया। विद्यालय के प्रांगण में छात्रों ने पारंपरिक लोक नृत्य, समूह गायन एवं एक नाट्य प्रस्तुति दी, जिसमें होली से जुड़ी पौराणिक कथाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।
बच्चों की रंग-बिरंगी पोशाकें, चेहरे पर उल्लास और चारों ओर उड़ते गुलाल ने माहौल को और अधिक आनंदमय बना दिया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्य नारायण ने विद्यार्थियों को होली पर्व के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने भक्त प्रह्लाद, होलिका दहन और भगवान विष्णु द्वारा असुर राजा हिरण्यकशिपु के अंत की कथा सुनाते हुए समझाया कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों को आपसी भाईचारे, सद्भाव और प्रेम का संदेश देते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि समाज में एकता, सद्भावना और आनंद फैलाने का अवसर है। महोत्सव के दौरान विद्यालय के स्टाफ सदस्य और शिक्षक भी छात्रों के साथ होली के रंगों में रंगे नजर आए। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएँ शिखा, आशा, मेघा और शिक्षकों में गौरव, राहुल, प्रीति सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर होली का आनंद लिया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *