सौन्दर्यकरण से निखरा मण्डावर महुवा रोड़ रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप

22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम करेंगे रेलवे स्टेशन का लोकार्पण
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां उपखंड क्षेत्र में स्थित मण्डावर महवा रोड़ रेलवे पर अमृत भारत योजना के तहत हुए सौन्दर्यकरण के बाद 22 मई को पीएम मोदी के द्वारा रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार मण्डावर महवा रोड़ रेलवे स्टेशन मास्टर आर.पी. मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 मई गुरुवार को सुबह 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मण्डावर महुवा रोड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकसित स्वरूप का लोकार्पण किया जाएगा। यह कार्य अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया है। योजना का उद्देश्य देशभर के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाना है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना इसका मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि यह मण्डावर महवा रोड़ रेलवे स्टेशन आगरा मंडल के अंतर्गत आता है। इस स्टेशन के साथ आगरा मंडल के गोविंदगढ़, गोवर्धन, फतेहाबाद और ईदगाह स्टेशन भी इस योजना में शामिल हैं। योजना के तहत छोटे और मध्यम दर्जे के स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुनर्विकास के बाद मण्डावर महुवा रोड़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक वेटिंग एरिया बनाया गया है। स्वच्छ और सुलभ शौचालय की सुविधा दी गई है। स्टेशन पर स्वचालित बोतल क्रशिंग मशीन लगाई गई है। नई साइनेज व्यवस्था की गई है। प्लेटफॉर्म को भी आधुनिक रूप दिया गया है। स्टेशन पर एक भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है, जिसमें स्थानीय संस्कृति और स्थापत्य कला की झलक मिलती है। यह स्टेशन अब स्थानीय श्रद्धालुओं और देशभर से आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाजनक साबित होगा। आने वाले वर्षों में यह स्टेशन क्षेत्रीय विकास का केंद्र बनेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक गणमान्य सहित आमजन भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *