भीषणगर्मी में बिजली की आंख मिचौली से लोग बेहाल

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां उपखंड क्षेत्र में दिन-रात बिजली की आंख मिचौली से लोग बेहाल हो रहे हैं। गर्मी के इस दौर में बिजली की अघोषित कटौती ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है। बिजली की आंख मिचौली से परेशान शहरवासियों ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। शहर वासियों द्वारा भेजी गई शिकायत में बताया कि बिजली की अघोषित कटौती को तुरंत बंद किया जाए। उन्होंने बताया कि ज्येष्ठ महीने के आखिरी सप्ताह में गर्मी ने विकराल रूप ले लिया है। आषाढ़ शुरू होने से पहले ही उमस और तापमान ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है। कुछ दिन पहले हुई हल्की-फुल्की बारिश के बाद उमस और बढ़ गई। पंखे और कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे हैं। दोपहर और रात का समय काटना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि रात में हर 10 मिनट में बिजली की कटौती की जा रही है। दिनभर में मुश्किल से 10 घंटे बिजली मिल रही है। उसमें भी वोल्टेज इतना कम आ रहे है कि पंखे और कूलर रेंगते हुए चलते हैं। इससे पसीना भी नहीं सूखता। बीस मिनट बाद बिजली गुल हो रही है। बिजली की अघोषित कटौती से पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो रही है। शहर के हॉस्पिटल रोड़, कपड़ा मार्केट, मिस्त्री मार्केट, गढ़ रोड,थोबड़ी चौराहा, गांव मण्डावर, सूर्य नगर कॉलोनी, बंसी कॉलोनी, पाखर रोड़, नगरपालिका कार्यालय कॉलोनी, रामकृष्ण कॉलोनी सहित दर्जनों कॉलोनियों और मोहल्लों में कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के गांव मण्डावर शहर के बलाई मौहल्ले में 25 के.वी.के सिंगल फेज विद्युत ट्रांसफार्मर से पुरा मौहल्ले के कनेक्शन चल रहे है। जबकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में सिंगल फेज के सभी विद्युत ट्रांसफार्मरों को हटाकर नए थ्री फेज के विद्युत ट्रांसफार्मर रखने थे। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकार के आदेश के बावजूद पिछले कई वर्षों से बलाई मोहल्लें में 25 के.वी.के विद्युत ट्रंासफार्मर से लोगों को विद्युत सप्लाई दी जा रही है। जिससे कनेक्शनधारियों प्रयाप्त मात्रा में वोल्टेज नही मिल रहे है। कम वोल्टेज के चलते लोगों के कूलर पंखे नही चल पा रहे है। बलाई मोल्लहे को लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्ष से विद्युत अधिकारियों से विद्युत ट्रांसफार्मर को हटवाने की मांग कर रहे है लेकिन विद्युत अधिकारी एक दो दिन में हटा देने के आश्वासन देकर गहरी नींद में सो जाते है क्योंकि वो सरकार के आदेशों को गंभीरता से नही ले रहे है। लोगों ने बताया कि शहरी क्षेत्र का बिजली का बिल जमा करवाने के बावजूद उनको ग्रामीण परिवेश की बिजली मिल रही है। उन्होंने बताया कि बिजली की अघोषित कटौती सहित बलाई मौहल्लें के विद्युत ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को लिखित में शिकायत दी गई। लेकिन अधिकारी आमजन की समस्याओं को गंभीरता से नही ले रहे है। विद्युत समस्यां का समय पर समाधान नही होने से शहर वासियों में गहरा रोष व्याप्त है। शहरवासियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मण्डावर उपखंड और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की समस्या से जल्द राहत दिलाई जाए। ताकि लोग दिन में सुकून से बैठ सके और रात में चैन की नींद ले सकें। अघोषित विद्युत कटौती से आमजन खासा परेशान दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *