
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां थाना इलाके के टहलड़ी गांव के पहाड़ पर दूसरे दिन पैंथर की कोई मूवमेंट नहीं दिखाई दी। लेकिन टहलड़ी गांव सहित आसपास के गांवों में अभी भी पैंथर को लेकर लोगों में भय बरकार बना हुआ है। लोग डरे सहमे हुए है और पहाड़ के आसपास जाने से कतरा रहे है। इधर मामले को लेकर फॉरेस्टर लाखन सिंह ने बताया कि को टहलड़ी गांव के पहाड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में वन विभाग की टीम ने गुरूवार सुबह सर्च किया। लेकिन पैंथर की कोई मूवमेंट नहीं दिखी। फॉरेस्टर ने बताया कि संभवतया पैंथर जहां से आया था वहां वापिस चला गया हो। लेकिन अभी भी संभावनाएं ही है। पैंथर की मूवमेंट आगे होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने टहलड़ी सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों से सतर्क रहने एवं पैंथर की किसी भी तरह की मूवमेंट होने पर वन विभाग को सूचित करने की अपील की गई। उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह इलाके के टहलड़ी गांव के पहाड़ पर ग्रामीणों को पैंथर की मूवमेंट दिखाई दी थी। जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। जिस पर स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम सर्च के लिए टहलड़ी गांव के पहाड़ पर पहुंची। जहां पैंथर की मूवमेंट साफ तौर पर देखी गई। जिसके बाद से ही टहलड़ी गांव सहित आसपास गांवों के ग्रामीणों में हडक़ंप मचा हुआ है। लेकिन पैंथर के दूसरे दिन दिखाई नहीं देने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। लेकिन लोगों में डर अभी भी बना हुआ है।