श्री कृष्णा स्कूल मनोहरपुर के 62 सितारे 90 प्रतिशत से ऊपर चमके

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में अनुशासन और सुसंस्कारित शिक्षा का गढ़ कहे जाने वाले श्री कृष्ण विद्या मंदिर सीनियर सैकंडरी स्कूल मनोहरपुर ने कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से सफलता की जोत जलाते हुए यह सिद्ध किया कि अगर डर की तरफ हमारी पीठ हो और विश्वास हमारे सामने हो तो सफलता पाना मुश्किल नहीं है। विद्यालय परिवार द्वारा इस अवसर पर सफलता का परचम लहराने वाली प्रतिभाओं का मिठाई खिलाकर, माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
निदेशक डॉ. राजेंद्र यादव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2025 कक्षा 10 एवं 12 के परीक्षा परिणाम में कुल 62 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कक्षा 10 में श्री भारद्वाज 96.17, काव्या यादव 95.83, कीर्ति शर्मा 95.83, मेघराज यादव 94.83, अभिनव यादव 93.83, कोमल यादव 93.50, रिंकू 93.33, अमन यादव 93.17, खुशी यादव 93.00, रविकांत यादव 93.00, कमलेश प्रजापत, 92.83, रेहान अनस मोहम्मद 92.67, रीना यादव 92.50, आरती यादव 92.33, राधिका यादव 92.00, पूजा सैनी 91.67, इशिता खण्डेलवाल 91.50, मनीष यादव 91.50, कनिका यादव 91.17, रामकरण बासनीवाल 91.17, सेजल यादव 91.17, कृष्ण यादव 90.83, रोशन यादव 90.83, आरूषि पारीक 90.67, तनिष्का शर्मा 90.67, स्वेता यादव 90.33, आदित्य यादव 90.00, देशराज कुमार 90.00, रूबिया गुर्जर 90.00, मधु यादव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिक्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
डॉ. यादव ने बताया कि समय का पहिया कभी थमता नहीं है और जो मेहनत करता है उसका भाग्य कभी झुकता नहीं है। अतः विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए अनवरत मेहनत करनी चाहिए।
सचिव श्री रामकिशन यादव ने बताया कि विद्यार्थियों को कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्योंकि पहाड़ों से निकली हुई नदी ने आज तक रास्ते में किसी से पूछा नहीं कि समुंद्र कितनी दूर है।
प्रिंसिपल मदन लाल यादव तथा प्रबंधक शेरसिंह यादव ने प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो संघर्ष की राह चलता है, वो ही संसार को बदलता है, जिसने रातों से है जंग जीती.. सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।
इस अवसर पर संरक्षक रामकरण बाडी़गर, विनोद यादव, विनोद नायक, विकास जी कंप्यूटर, बिहारी लाल शर्मा, बिमला देवी, गोपी पारीक, संतोष शर्मा, गोपाल खातोदिया, धर्मेंद्र, कालूराम ठुकराण, बनवारी खातोदिया, मनोज यादव, मुकेश पारीक, विकास कुमावत, सर्वेश शुक्ला, राजेंद्र यादव, कैलाश बेनीवाल, राकेश यादव, विनोद गुप्ता, राकेश कड़़वास, मुनाफ खान, सुरेश यादव, बी.एल. जाट, दानाराम बुनकर, सोहन चौधरी, राजेंद्र कुलदीप, बाबूलाल यादव, पवन प्रजापत, रोहिताश बराला, प्रकाश शेखावत, कपिल कुमावत, गोपाल नायक, गोपाल अग्रवाल, रमेश बुनकर, अशोक प्रजापति, धर्मसिंह बुनकर, सीताराम बुनकर, अशरफ खान, अंजू अग्रवाल, दीपिका शर्मा, ऊषा कुमावत, अंजूलता शर्मा, मंजू प्रजापत, राजकुमारी शर्मा, सीमा गुप्ता, मनीष बेनिवाल, प्रभु दयाल वर्मा, बाबूलाल गुर्जर, हरसहाय योगी, मंगल यादव, भागचंद यादव, लालचंद यादव, कमल शर्मा, राजू मीणा, पार्वती नायक, सुमित्रा देवी सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *