
पूर्व विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष को करवा चुके है अवगत
जाफर लोहानी की खबर
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कॉलोनी निवासियों ने सफाई करने व सड़क बनवाने की मांग हैं। नगर पालिका क्षेत्र के होद की पाल के दो जगह के आम रास्ते पर कई सालों से नालियों का पानी जमा होने से नाराज लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया है।
होद की पाल स्थित हनीफ शाह के मकान से लेकर मुन्ना मनियर वही दूसरी ओर शौकत के मकान तक का रास्ता रास्ते में कीचड़ युक्त पानी जमा रहता है जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगो ने बताया कि इस मार्ग पर मंदिर व मस्जिद स्थित है जहां कस्बे के कई जगह से लोग पूजा पाठ व इबादत करने के लिए आते रहते है। इस दौरान सलीम, कल्लू, रोशन, नसरू, लियाकत, सबाब, रफीक, लतीफ, शाहरुख सहित अन्य लोगों ने नगर पालिका से इस रास्ते की सफाई व सड़क निर्माण कार्य करवाने की मांग की है।