
डेगाना में स्वरोजगार शिविर पहली बार
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। महिला स्वरोजगार को समर्पित सामाजिक कार्यों में सक्रिय संस्था सेवार्थ फाउंडेशन द्वारा इस बार सीकर के साथ डेगाना में भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया।
संस्था मीडिया प्रभारी श्रवण सिंह रोहिणा ने बताया कि ये शिविर लगातार संस्था लगा रही है इस बार ये शिविर डेगाना के ग्रामीण क्षेत्र मांझी में लगाया गया है फैशन डिजाइनर जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी इस में महिलाओं को प्रशिक्षण देगी इस आयोजन में मुख्य अतिथि समाजसेवी डायरेक्टर रचना इंटरनेशनल स्कूल रचना जोशी समाजसेवी शिक्षाविद् पूजा रहे जिन्होंने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया काफी संख्या में मातृशक्ति और बालिकाएं मौजूद रही । पूनम चौधरी ने केक काटकर सभी मातृशक्ति का मुंह मीठा करवाया रचना इंटरनेशनल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मांझी में इस महिला स्वरोजगार के लिए पहला प्रयास है जिस से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अच्छा अवसर मिलेगा।
सोशल एक्टिविस्ट पूजा ने बताया कि आजकल महिलाएं सोशल मीडिया से भी आराम से अपने प्रॉडक्ट का प्रचार कर सकती है। शिविर संचालिका पूनम चौधरी द्वारा सभी का मोमेंटो देकर स्वागत किया गया सेवार्थ फाउंडेशन से संरक्षक मंजू लाटा माया झिकनारिया करिश्मा शर्मा एडवोकेट पूनम बंशीवाल सुशीला खंडेलवाल प्रीति मिश्रा बासु कंवर डॉक्टर रेणु पाठक किशोर कंवर भैरव राठौड़ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। मुख्य भामाशाह आनंद सिहोटिया फिल्मीस्तान फिल्म सिटी से पवन स्वामी है।