
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। क्षेत्र की बेटी तनु हल्दुनिया ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। तनु ने 12 वीं कक्षा में 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। इस अवसर पर बेटी तन्नु का माला व मिठाई अम्बेडकर जी का चित्र भेंट कर किया सम्मान
तनु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता विनोद हल्दुनिया को देते हुए कहा कि उनके निरंतर सहयोग, मार्गदर्शन और विश्वास ने ही उन्हें यह मुकाम दिलाया। होनहार छात्रा तनु हल्दुनिया की शानदार सफलता पर आयोजित सम्मान समारोह में मुकेश खुडानिया ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा,
शिक्षा उस शेरनी का दुग्ध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा।
उन्होंने कहा कि तनु जैसी बेटियाँ न केवल परिवार का, बल्कि समाज और देश का नाम रोशन करती हैं। शिक्षा से ही आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व का विकास होता है।
इस उपलब्धि पर पूर्व पार्षद तीजा देवी धोबी, विधायक निजी सचिव ओमप्रकाश, मिथलेश, मोहन खुड़ानिया, रमेश हल्दुनिया, बाबूलाल, राजू सैनी, विजय मेहरा, शिवकुमार शर्मा, अशोक सैन अशोक खुडानिया , मदन सैनी, बाबूलाल मेहरा, मुकेश चौधरी ठाकुरसिंह मोहन सैन योगेश खुडानिया बंशी मेहरा लोगो ने तनु को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसी बेटियाँ ही समाज का भविष्य संवारती हैं। सच ही कहा गया है — “जहाँ चाह वहाँ राह।”