एनीकट के जीर्णोद्वार से आसपास के गांवों में बढ़ेगा भू-जल स्तर : यादव

विधायक की माँग पर अरड़की एनीकट के जीर्णोद्धार की मिली मंज़ूरी
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा तहसील क्षेत्र के बिशनगढ़ ग्राम स्थित माधोवेणी नदी पर बने अरड़की एनीकट के जीर्णोद्धार व मरम्मत कार्य को लेकर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने की उम्मीद जगी है। राज्य सरकार ने इसके लिए 2 करोड़ 23 लाख 70 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है।
विधायक मनीष यादव ने विधानसभा में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया था। इसके बाद जल संसाधन विभाग हरकत में आया और एनीकट की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। बताया गया कि माधोवेणी नदी पर वर्षों पहले वर्षा जल संग्रहण के उद्देश्य से यह एनीकट बनाया गया था। बारिश के समय यह एनीकट लबालब भर जाता है, लेकिन इसकी भराव क्षमता सीमित होने और पाल की क्षतिग्रस्त स्थिति के कारण ओवरफ्लो और रिसाव से पानी व्यर्थ बह जाता है। जल संसाधन विभाग के अनुसार, एनीकट की पाल की कुल लंबाई वेस्ट वियर सहित 150 मीटर व ऊंचाई 2 मीटर है। मरम्मत व जीर्णोद्धार कार्य पर कुल 2.23 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस राशि से एनीकट की वेस्ट वियर मरम्मत, रिंग निर्माण व सिल्ट निकालने का कार्य किया जाएगा।
गौरतलब है कि यह एनीकट जमवारामगढ़ बांध के कैचमेंट एरिया में आता है, जिसमे माधोवेणी नदी का पानी संचय होता है। गौरतलब है कि माधोवेणी नदी अमरसर में काली माता की पहाड़ियों से निकलकर मारखी, हनुतिया, राडावास, बिशनगढ़, मनोहरपुर, शिवपुरी होते हुए जमवारामगढ़ के कैचमेंट एरिया में शामिल हो जाती है। जिससे इसका सामरिक महत्व और भी बढ़ जाता है।
इन गांवों की बदलेगी तस्वीर
एनीकट के पुनर्निर्माण से बिशनगढ़, मनोहरपुर, नवलपुरा, मामटोरी, गोना, चतरपुरा, देवीपुरा, खोरी, रडावास, नायन, हनुतिया, मारखी, अमरसर, शेरपुरा, चतरपुरा, पीपलोद, ढेलावास, बिदारा, राजपुरा, घासीपुरा, ऊदावाला, टोड़ी, सुराणा, छारसा, कुम्भावास, खोरा सहित करीब दो दर्जन गांवों का जलस्तर बेहतर होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *