
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। तिगरिया में आयोजित होने वाले भारतीय सेना के नाम आपातकालीन रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन मुकेश खुडानिया के नेतृत्व में किया गया। यह शिविर 25 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान आयोजनकर्ताओं द्वारा शाहपुरा क्षेत्र में शिविर का प्रचार-प्रसार भी किया गया। इस अवसर पर मुकेश खुडानिया ने कहा कि भारतीय सेना के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन एक अत्यंत सराहनीय कार्य है और इस पुनीत कार्य में शाहपुरा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपना पूरा सहयोग और योगदान देगा। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने की अपील भी की। प्राप्त जानकारी के कार्यक्रम के दौरान बनवारी खर्रा, साधुराम धोबी, विशाल पलसानिया, निहाल पलसानिया, कृष्ण लोमोड, विशाल यादव, मालीराम, सुभाष, जगदीश, पूरण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।