
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर की प्रसिद्ध दरगाह मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब के 216 वें उर्स के अवसर पर आज दी बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष संदीप लुहाड़िया व सैयद सादात अली एडवोकेट राजस्थान हाई कोर्ट ने और साथ में नरपत सिंह तंवर एडवोकेट पूर्व महासचिव दी बार एसोसिएशन जयपुर प्रमोद अग्रवाल पूर्व उपाध्यक्ष और साथ में एडवोकेट सैयद मासूम अली वसीम ख़ान नईम ख़ान उमेश चौधरी अनवर ख़ान शफीक ख़ान नईमुद्दीन अकील इकरामुल्लाह ग़ुलाम मुस्तुफा सिराज बादशाह सरफराज कुरैशी जुबैर शेख अब्दुल अंसार ताहिर ख़ान और काफ़ी तादाद में अधिकवक्ता गण ने जयपुर बार एसोसिएशन की और से दरगाह के सज्जादा नशीन मुतावल्ली एडवोकेट सैयद ज़ियाउद्दीन ज़ियाई उर्फ ज़िया मियां एडवोकेट सैयद महबूब निजामी सज्जादा नशीन दरगाह हज़रत निजामुदीन औलिया औरंगाबाद महाराष्ट्र और मोईन मियां ज़ियाई के साथ दरगाह पर चादर पेश कर दर्शन किए। इस अवसर पर सज्जादा नशीन एडवोकट ज़िया मियां ने अधिवक्ताओं की दस्तारबंदी कर के बार एसोसिएशन की एकता व उन्नति के लिए दुआएं मांगी।