
www.daylifenews.in
जयपुर। राजस्थानी फिल्म, बेटी है वरदान, का मुहुर्त, जयपुर के आराध्य श्री गोविंददेव मंदिर में महंत अंजन कुमार मानस के करकमलों से विधिवत हुआ। मुहुर्त पर निर्माता गणेश साहू, बनवारीलाल साहू, रेखा परिहार व पंडित विजयशंकर पांडेय, राजेन्द्र राव ,चंद्रशेखर शर्मा, पुष्पेंद्र सैनी और फिल्म के निर्माता निर्देशक कलाकार उग्रसेन तंवर रेखा परिहार, मनीष साहू, मीनाक्षी, सनाया सैनी, राज जांगिड़,जया पांडे, हितेश सोलंकी आदि मौजूद रहे।