पूर्व विधायक को दी संयोजक की जिम्मेदारी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार व प्रदेश स्तरीय समिति की सहमति से निर्मल कुमावत को संयोजक पद की जिम्मेदारी दी गई है। सीधे सरल प्रतिभा के धनी तथा पार्टी में राष्ट्रीय स्तर तक अपनी गहरी पेठ रखने, पार्टी व क्षेत्र के लिए समर्पित निर्मल कुमावत को इसी खूबी को ध्यान में रखते हुए उन्हें संयोजक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि उनको यह जिम्मेदारी इसलिए भी दी गई है कि लगातार तीन दफा फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य होने के दौरान जनता की मार्मिक पीड़ा को उन्होंने बखूबी से समझा, अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान समाधान करवाएं, अरबों रुपए के विकास कार्य करवाने में अपने पद की गरिमा का भी खास ध्यान रखा। यही वजह है कि उन्हें पार्टी में केंद्रीय संगठन तक पूरा सम्मान मिलता है, हालांकि वह चौथी दफा चुनाव नहीं जीत सके और बुरी तरह से पराजित हुए थे। संयोजक बनने पर फुलेरा के सुरेश सैनी, पार्षद अनिल गट्टानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, पूर्व पार्षद रामलाल सैनी, किसान मोर्चा के विनोद मालाकार, पार्षद सुशीला देवी, राजेश पारीक, रूपनारायण शर्मा, विष्णु कुमार सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल, पार्षद धर्मेंद्र जोपट, एडवोकेट दिव्या राजवीर गुर्जर सहित अनेक ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *