
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में मुस्लिम पार्षदों ने नगर पालिका को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें आगामी ईद उल फितर के त्यौहार पर सजावट करने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि ईद का पर्व 31 मार्च या 1 अप्रैल को मनाया जाएगा और इसे हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में भाईचारे के साथ मनाते आए हैं।
ज्ञापन में जामा मस्जिद गढ़, तोपचिवाड़ा मोहल्ले की मस्जिद, लुहारमंडी, होद की पाल, और खाकिशाह मस्जिदों के आसपास 27 मार्च और 30 मार्च को साफ-सफाई करने की मांग की गई है। इसके अलावा, जामा मस्जिद से गांधी चौक बाजार और खाकिशाह स्थित ईदगाह में सजावट करवाने की भी मांग की गई है।
इसी दौरान, पार्षदों ने कई मोहल्लों में कचरा उठाने वाले टेंपो नहीं आने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापति ने तुरंत प्रभाव से रजिस्टर मंगवाकर प्रत्येक मोहल्ले की शिकायत दर्ज करवाई है। कई मोहल्लों में लाइट लगाने को लेकर भी अवगत कराया गया है।
इस अवसर पर पार्षद अब्दुल माजीद खान, पार्षद सलीम खान सरफराज खान, हसन शाह, सरफराज चौहान, शोएब सहित अन्य लोग मौजूद रहे।