रोजा एक ऐसी इबादत है जो गुनाहों से बचाती है

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। दरगाह हजरत बशीर खातून रूहिया दादी अम्मा उदय मंदिर करबला कॉलोनी जोधपुर में फ़ैज़ाने बिस्मिल वेलफेयर सोसाइटी और दरगाह दादी अम्मा कमेटी की तरफ से हजरत सूफी मोइनुद्दीन जिलानी साहब सज्जादानशीन खानकाहै बिस्मिल सीकर शरीफ की सरपरस्ती में रोजा इफ्तार दावत का कार्यक्रम हुआ जिसमें तमाम रोजेदारो ने शिरकत की। रोजा इफ्तार के बाद दरगाह में ही मगरिब की नमाज बा जमात अदा की गई हजरत सूफी मोइनुद्दीन जिलानी ने देश के अमन चैन और भाई चारे के लिए खुशीसी दुआ की इफ्तार कार्यक्रम में हाजी इस्माइल कादरी,अब्दुल जब्बार साहब, रुस्तम खान, अब्दुल शकूर, अब्दुल वाहिद यूपी, जाबिर साहब,असलम जिलानी,रफीक साहब बिस्मिल,रोशन अली जिलानी,सलीम जिलानी,हारून अली,इरफान खान कादरी, नासिर अली जीलानी, कय्यूम साहब, शकील अहमद, जाकिर साहब, साबिर अली, निजाम साहब, यासीन अली, आशिक हुसैन, मुबारक अली, आबिद अली, रमजान खान, ख़ालिक, टीपू जी, सालीहा खान, इरम खान, सुलेमान, असलम जिलानी जोधपुर, रमजान जी, यूसुफ, जावेद हुसैन, नवाब अली पाली ,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *