कायस्थ समाज के लवण व्यवसायी ने किया 8.50 लाख का दान

सांभर में श्याम रंगीला ट्रस्ट को मिला अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक योगदान
शैलेश माथुर
की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सांभर के लवण व्यवसायी व कायस्थ समाज के वरिष्ठ सदस्य अखिलेश माथुर ने धार्मिक संस्था श्याम रंगीला ट्रस्ट को स्वयं की ओर से 8 लाख 51 हजार की राशि स्वेच्छा से दान की। श्याम मंदिर को यह अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक योगदान मिला है। इससे पहले अखिलेश माथुर ने करीब 10 लाख रुपए की लागत से भगवान चित्रगुप्त मंदिर परिसर में भगवान शिव का भव्य मंदिर का निर्माण कराकर कायस्थ समाज के सुपुर्द किया था। बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के दौरान सबसे अधिक एक लाख 51 हजार का योगदान दिया था, वहीं यतीजी नसियां स्थित मंदिर में अनेक कार्यो पर करीब 10 लाख रुपए खर्च कर धार्मिक आयोजनों में अपना अहम योगदान दिया। गरीब लोगों की मदद की तथा अपनी सीधी सरल प्रतिभा का परिचय दिया। बताया गया कि धार्मिक कार्यों में रुचि रखने वाले अखिलेश माथुर ने श्याम रंगीला ट्रस्ट को उनकी ओर से राशि श्याम मंदिर के मुख्य शिखर व शिव मंदिर के मुख्य शिखर एवं उस पर पीतल के कलश हेतु व पहली मंजिल पर भक्तों की सेवा हेतु एक कमरे की राशि समर्पित की गई है। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी पुष्पा माथुर, पुत्र शुभम, पुत्री कोमल व डॉटर इन लॉ दृष्टि का श्याम रंगीला परिवार ने आदर भाव से तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा किया, वहीं कायस्थ समाज की तरफ से भी उनको इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *