
www.daylifenews.in
आधारभूत संरचना का विकास वित्तीय प्रोत्साहन आवश्यक है। नीतियों में सुधार किया जाए।
हरित ऊर्जा खुली पहुंच के माध्यम से नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए। सन 2022 जैसे नियमों को लागू करें व पालना सुनिश्चित कि जाए। स्थानीय छतो पर सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा के बेहतर व ज्यादा भंडारण करने के लिए वर्टिकल एक्सिस विंड टरबाइन व सोलर पैनल स्थापित किए जाएं। सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अंतर राज्य संरक्षण शुल्क में छूट दी जाए। टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रियाओं को लागू किया जाए। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान मिशन जैसी योजनाओं के माध्यम से सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए। राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन जैसी पहल की जाए। नवीनीकरण ऊर्जा के लिए स्मार्ट ग्रिड प्रणाली में निवेश आवश्यक है।
बैटरी भंडारण प्रणालियों का तकनीकी विकास किया जाए ताकि ज्यादा भंडारण हो सके और मांग के अनुरूप ऊर्जा की पूर्ति की जा सके। अल्ट्रा मेगा पार्कों की स्थापना की जाए। जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। परिवर्तनीय नवीकरणीय ऊर्जा के उच्च हिस्सों को विश्वसनीय और लागत प्रभावी तरीके से एकीकृत करने के लिए बिजली बाजार के डिजाइन वी नीतिगत ढांचों में सुधार किया जाए। (लेखिका का अपना अध्ययन एवं अपने विचार है)
लेखिका: लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)।