
अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
दूनि/टोंक। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में नवीन गठित स्काउट गाइड की यूनिट के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ए ओ गणपत सिंह ने शिविर को दिशा निर्देशन दिए। प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि विद्यार्थी के चरित्र निर्माण व समाज सेवा कार्यों के प्रति जागरूकता लाने हेतु ऐसे दलों का गठन हर विद्यालय में होना आवश्यक है। टीम लीडर मनीषा जैन ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से गाइड स्काउट के नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।प्रशिक्षण शिविर में अशोक कुमार शर्मा, मनीषा जैन, रेखा मीणा, हेमराज चौधरी शिक्षक सहित 72 स्काउट गाइड सम्मिलित हुए।