
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। आप का हुनर कभी भी आप की पहचान बन सकता है इसी के तहत महिलाओं को लगातार प्रशिक्षण से जोड़ा जा रहा है। इस कड़ी में सामाजिक कार्यों में सक्रिय संस्था फाउंडेशन द्वारा लगातार प्रशिक्षण शिविर चलाए जा रहे है इसी कड़ी में ज्ञानसरोवर स्कूल में नवंबर से लेकर फरवरी तक सिलाई प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें करीब 30 से ऊपर महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किए उसका आज समापन किया गया ये समापन दीप कोचिंग सेंटर पिपराली रोड में किया गया जिसमें महिलाओं को डायरेक्टर एस एन चौधरी भाई सर ने सभी महिलाओं की प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का संस्था का ये बहुत सार्थक प्रयास है।
आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए इस शिविर की प्रशिक्षक महिमा राठौड़ रही सहयोगी सुशीला खंडेलवाल माया झिकनरिया एडवोकेट पूजा शर्मा संतोष जांगिड़ इरफान खान रहे शिविर में पंकज कंवर हंसा कंवर सुशीला जाट रीना देवी बबिता सैनी सुनीता कुमारी सुष्मिता सैनी ललिता सैनी सुमन कंवर अन्नू कंवर ने अपना सम्मान प्राप्त किया।
संस्था एडमिन ने सभी पधारी हुई मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया और कहा कि महिला सशक्तिकरण का अर्थ महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है ताकि उन्हें रोजगार, शिक्षा, आर्थिक तरक्की के बराबरी के मौके मिल सके, जिससे वह सामाजिक स्वतंत्रता और तरक्की प्राप्त कर सकें। यह वह माध्यम है, जिसके द्वारा महिलाएँ भी पुरुषों की तरह अपनी हर आकांक्षा को पूरा कर सकें।