
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। सामुहिक स्वाथ्य केंद्र मनोहरपुर में अहमदाबाद प्लेन हादसे में मारे गए यात्रियों के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर सीएससी मनोहरपुर डॉक्टर नरेंद्र बदलियां डॉ देवेंद्र शर्मा दे उषा बाजिया डॉ. माधुरी शर्मा राजेंद्र मीणा नवल असवाल अरविन्द दादरवाल रमेश चंद अटल एवम समस्त सीएससी स्टाफ उपस्तिथ थे। यह जानकारी नवल असवाल ने दी है।