
वैवाहिक जोड़ो को विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र सौंपे गए
जाफर लोहानी
www.daylfienews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जांगिड ब्राह्मण सामूहिक विवाह सामिति त्रिवणी धाम शाहपुरा के तत्वावधान में गणेश प्रसादी का आयोजन त्रिवेणी धाम में प्रभुदयाल जांगिड़ भामोदवाले की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि विकास समिति अजीतगढ़ के अध्यक्ष मूलचन्द जागिड व भाजपा नेता रामस्वरूप जांगिड़ बगवाड़ा आतिथ्य में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम में 12 नवंबर 2024 को 17 वे सामूहिक विवाह सम्मेलन में के सफल आयोजन के उपलक्ष में हुआ था। सर्व प्रथम अतिथियो ने भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी। तत्पश्चात पधारे गये सभी भामाशाओं, बुद्धजनों व अतिथियो का स्वागत समिति के पदाधिकारी मुख्य सरक्षक मामराज चिचावा, कार्यकारी अध्यक्ष मदन लाल हरसोलिया, कोषाध्यक्ष- मोहन लाल आमेरिया, समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार जागिड, मुख्य संरक्षक लखन लाल जांगिड ने पुष्पाहार व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । साथ ही पधारे हुये 21 जोडी दम्पत्तियों का सम्मान बालासहाय चिचावा, सत्यनारायण हरसोलिया ,किरण देवी व सुनिधि जांगिड़ ने पुष्पहार, साफा, शाल पहनाकर विवाह प्रमाण-पत्र दिया गया। रामस्वरूप बगवाडा, कज्जूलाल धानोता, दोनो ने समाज को संगठित रहकर कुरितियों से बचाव व शिक्षा के विकास पर जोर दिया । साथ ही नाथावाला स्थित आई टी आई के निर्देशक राजन खुडानिया को भी सम्मानित किया। साथ ही 18 वा विवाह सम्मेलन 2025 में आने वाली देव उठनी ग्यारस को 21 जोडों का सामूहिक विवाह करने की घोषणा की गयी। इस अवसर पर पूर्व तहसील अध्यक्ष बाबूलाल पापडी, विकास समिति अजीतगढ़ के अध्यक्ष मूलचन्द जांगिड़ ,बाबूलाल डेरोलिया, लल्लू राम-धानोला बाबूलाल खोजावाला, अशोक कुमार-खातेडी, रामस्वरूप आमेरिया, सीताराम कुटाला, राधेश्याम-रतपुरा , कैलाश चन्द ठीकरिया, घीसालाल धानोता, प्रभुदयाल- खटकड़ , शंकर लाल मानगढ़ ,रामावतार जांगिड़ आदि सैकड़ो लोग समारोह में मौजूद रहे। मंच संचालन राधेश्याम रतनपुरा व लखन लाल-नायन ने किया। कोषाध्यक्ष-मोहन लाल-आमेरिया ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।