
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां चारभुजा नाथ मंदिर के पास स्थित विद्युत निगम के पोल पर लगे स्प्रिंग लोडेड बॉक्स में आज सुबह करीब 9:15 बजे अचानक आग लग गई। तेज धमाके के साथ स्प्रिंग लोडेड बॉक्स (केबल बॉक्स) में आग लग गई और खंभे पर आग की वजह से चारों ओर धुएं का गुबार छा गया। आवाज सुनकर आस-पड़ोस के रहने वाले लोग भाग कर आए तो उन्हें विद्युत पोल में आग लगने का पता चला। बताया जा रहा है कि स्प्रिंग लोडेड बॉक्स में पक्षी का घोंसला था जो सूखी घास में बदल चुका था और अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग पकड़ ली। इससे आसपास के 20 परिवारों की विद्युत सप्लाई बाधित रही जिसे बाद में विद्युत कर्मियों ने करीब 12:30 बजे ठीक कर चालू किया।