
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित 33वीं विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो गंगा माता मंदिर बस स्टैंड से शुरू होकर गांधी चौक तक गई। इस शोभायात्रा में बाबा खाटू श्याम की मनोहारी झांकी सजाई गई, जो आकर्षण का केंद्र बनी रही।
इस शोभायात्रा का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। भवानी अग्रवाल ने बताया कि यह शोभायात्रा गंगा विहार कॉलोनी बस स्टैंड से गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ रवाना हुई और प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी चौक पहुंची।
इस दौरान थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा मय जाप्ता के मौजूद रहे और सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे। इस दौरान थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा का व्यापारियों द्वारा सम्मान स्वागत किया।
शोभायात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया और जलपान, फ्रूट जूस, बिस्कुट आदि वितरित किए गए। यह शोभायात्रा मनोहरपुर के लोगों के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र बनी रही और लोगों ने इसे बहुत उत्साह के साथ मनाया।”